नक्सलबाड़ी, 27 मई (नि.सं.)। काफी इंतजार के बाद नक्सलबाड़ी रेलवे स्टेशन पर कंचनकन्या एक्सप्रेस का नया ठहराव शुरू हो गया है। दार्जिलिंग जिले के सांसद राजू बिष्ट ने शनिवार को सियालदह-अलीपुरद्वार जाने वाली कंचनकन्या एक्सप्रेस के नए ठहराव का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी विधायक आनंदमय बर्मन, एडीआरएम संजय चिलवारवार, नक्सलबाड़ी व्यवसायी समिति के सदस्य और रेलवे के विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
एडीआरएम संजय चिलवारवार ने बताया कि कंचनकन्या एक्सप्रेस को प्रायोगिक तौर पर एक माह के लिए नक्सलबाड़ी स्टेशन में ठहराव होगा। टिकट बिक्री और यात्रियों की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए अन्य ट्रेन के ठहराव पर विचार किया जाएंगे।
वहीं, सांसद राजू बिष्ट ने कहा कि नक्सलबाड़ी स्टेशन एक ऐतिहासिक स्टेशन है। लोगों की मांगों को ध्यान में रखते हुए कंचनकन्या का ठहराव दिया गया। इससे आम लोगों स्थानीय व्यवसायियों, यात्रियों और नेपाल के छात्रों को लाभ होगा।