नक्सलबाड़ी, 13 जूननि.सं.)। राज्य राजमार्ग को रोशन करने के लिए सिलीगुड़ी महकमा परिषद की पहल पर नक्सलबाड़ी की सड़कों पर विभिन्न स्थानों पर स्ट्रीट लाइटें लगाई गई है। लेकिन स्टेट हाइवे के किनारे लगा यह लाइट दिन-रात जल रही है। स्थानीय निवासियों ने 24 घंटे लाइट जलने पर बिजली के बिल बढ़ने के साथ-साथ स्ट्रीट लाइटें खराब होने की आशंका जाहिर की है।
उधर, स्थानीय भाजपा नेतृत्व ने प्रशासन की सुस्त रवैया का मजाक उड़ाया है। भाजपा नेता साधन चक्रवर्ती ने कहा कि दिन में नहीं बल्कि रात में लाइट जलाना बेहतर होगा। तृणमूल संचालित बोर्ड गरीबों के टैक्स का पैसा इस तरह खर्च कर रही है।
वहीं, नक्सलबाड़ी ग्राम पंचायत के उप प्रधान विश्वजीत घोष ने कहा कि बिजली गिरने से स्ट्रीट लाइट का टाइमर खराब हो जाने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। एजेंसी को शीघ्र कार्य दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है। जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जायेगा।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
नक्सलबाड़ी में दिन-रात जल रही स्ट्रीट लाइटें, स्थानीय लोगों ने समस्या का समाधान की मांग
13
Jun
Jun