सिलीगुड़ी, 28 जून (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी के सुब्रती संघ ने उलटा रथ के दिन खूंटी पूजा के माध्यम से दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू कर दी है। सुब्रती संघ अपने 72वें वर्ष में धुनुची शैली के थीम पर मंडप तैयार करेंगे। बुधवार को रीति रिवाज के अनुसार खूंटी पूजा की गई। खूंटी पूजा के दिन विशेष अतिथि के रूप में सिलीगुड़ी महकमा परिषद के चेयरमैन अरुण घोष उपस्थित थे। इसके साथ ही पूजा कमेटी के सदस्य भी उपस्थित थे।
इस दिन चेयरमैनअरुण घोष ने कहा कि यह नक्सलबाड़ी का पुराना क्लब है। यह क्लब हर बार महकमा में सर्वश्रेष्ठ पूजा का अवार्ड पाता है। दूसरी तरफ, पूजा कमेटी के सचिव विराज सरकार ने कहा कि यह उल्टा रथ की शुभ अवसर पर खूंटी पूजा के माध्यम से पूजा की तैयारी शुरू कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि पूजा के दिन सामाजिक कार्यक्रम का भी आयोजन किए जायेंगे। जिसमें कंबल, व्हीलचेयर और खिचड़ी वितरण सहित विभिन्न कार्यक्रम शामिल है।