नक्सलबाड़ी, 08 जुलाई (नि.सं.)। ‘सेफ ड्राइव, सेव लाइफ’ के पांच वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नक्सलबाड़ी ट्रैफिक पुलिस की और से नक्सलबाड़ी में जागरूकता रैली निकाली गई।
नक्सलबाड़ी ट्रैफिक पुलिस ओसी नितेन राय ने बताया ‘सेफ ड्राइव, सेव लाइफ’ अभियान की पांच वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नक्सलबाड़ी में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली सतभैया से शुरू होकर नक्सलबाड़ी के विभिन्न क्षेत्रों का परिक्रमा किया। इस दौरान लोगों को जागरूक किया गया ।