नक्सलबाड़ी, 5 फरवरी (नि.सं.)। पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों के नाम सैमुअल रिसांत सिंह और अनिमेष छेत्री है।
वन विभाग से सूचना मिलने के बाद नक्सलबाड़ी पुलिस ने नक्सलबाड़ी के कालाबाड़ी जंगल से संलग्न इलाके में अभियान चलाकर दो युवकों को पकड़ा। जब दोनों युवकों की तलाशी ली तो उनके पास से 26 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने मौके से एक स्कूटी भी जब्त की है। बरामद ब्राउन शुगर की अनुमानित बाजार मूल्य लाख रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार दोनों युवकों को आज सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।