नक्सलबाड़ी,14 मई (नि.सं.)। तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक स्कूटी चालक की मौत हो गई है। जबकि एक अन्य घायल हो गए है। घटना नक्सलबाड़ी के बेंगाइजोत एशियन हाईवे-2 पर घटी है।
बताया जा रहा है कि शनिवार की देर रात एक स्कूटी ने तेज़ रफ्तार वाहन को टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी चालक की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए। वहीं, मौके पर पहुंची नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने शव को बरामद किया। जबकि घायल को बरामद कर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया।
मृतक का नाम सागर तमांग और घायल का नाम शिवा प्रधान है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पानीटंकी से पेट्रोल पंप में प्रवेश करते समय स्कूटी ने चलती वाहन में टक्कर मार दी। शव को आज पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया है। नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू दी है।