ऑफिस के चक्कर से राहत, नियम तोड़ने वालो का कटेगा ऑनलाइन चलान

सिलीगुड़ी,19 नवंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन की ट्रैफिक विभाग अब डिजिटल होगी। अब कागजातों का चक्कर नहीं रहेगा। ट्रैफिक नियम तोड़ने वालो का अब सीधे ऑनलाइन चालान काटा जाएगा।


इसी उद्देश्य के साथ आज कमिश्नर गौरव शर्मा ने मेट्रोपोलिटन के मैदान में ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों को डिजिटल करने के लिए पीओएस मशीन सौंपे। इस मशीन से ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को सीधे ऑनलाइन जुर्माना भरना पड़ेगा। सब काम ऑनलाइन होगी। वर्तमान समय में सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन की ट्रैफिक विभाग में कई बदलाव देखीजा रही है। एक तरफ जहां ट्रैफिक नियमों को मजबूत किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ ट्रैफिक को हरा भरा भी रखने और लोगो में पर्यावरण को लेकर जागरूकता लाने के लिए डिवाइडरो में पौधे लगाये जा रहा है।

शहर को जाम मुक्त रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस जीत तोड़ मेहनत कर रही है। वहीं, ट्रैफिक समस्याओं का निपटारा करने के लिए एवं पुलिस के काम में पारदर्शिता लाने के लिए आज कमिश्नर गौरव शर्मा ने अपने हाथो से जंक्शन ,पानीटंकी, भक्तिनगर,जलपाई मोड़,बागडोगरा,एनजेपी सहित विभिन्न ट्रैफिक गार्ड ट्रैफिक आईसी को पीओएस मशीन सौंपे। इस दौरान कमिश्नक गौरव शर्मा ने बताया कि मेट्रोपॉलिटन के ट्रैफिक विभाग के पास पहले भी पीओएस मशीन थी,लेकिन उसकी संख्या काफी कम थी।


जिसके कारण समस्त ट्रैफिक में ऑनलाइन चालान काटना संभव नहीं हो रहा था। इसलिए आज मेट्रोपॉलिटन अंतर्गत कई ट्रैफिक गार्ड को पीओएस मशीन सौंपी गई है। जिससे ब समस्त सिलीगुड़ी में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का ऑनलाइन चालान कटेगा। जरूरत पड़ने पर और भी पीओएस मशीन मुहैया कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *