राजगंज,11 अप्रैल (नि.सं.)। ओलावृष्टि से राजगंज के तीस्ता तट के किसानों को भारी नुकसान सामना करना पड़ा है। इस ओलावृष्टि से सैकड़ों बीघा में लगे मक्का,मिर्च,तोरई, बादाम और सहित अन्य सब्जियों नष्ट हो गई है। ऐसे में गाजेलडोबा संलग्न तीस्ता तट के टाकीमारी के किसान चितिंत है।
हर साल की तरह इस साल भी इलाके के किसानों ने राजगंज के तीस्ता नदी तट के किनारे विभिन्न प्रकार की सब्जियों की खेती की है। रविवार दोपहर तेज हवा के साथ हुई ओलावृष्टि में सभी फसलें नष्ट हो गई है। इस संबंध में जगदीश दास नामक एक एक किसान कहा कि मैंने कर्ज लेकर जमीन पर खेती की थी। कल की ओलावृष्टि ने सब कुछ तबाह कर दिया है।
वहीं, परीक्षित दास नामक एक दूसरा किसान ने कहा हम इस जमीन पर खेती कर अपना गुजारा करते हैं। मैंने दो बीघा जमीन पर करला और चार बीघा जमीन पर तोरई और बादाम लगाया था। कल की बारिश में सभी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। कुल मिलाकर ओलावृष्टि ने इस तीस्ता तट की एक हजार बीघा से अधिक जमीन पर लगे फसलों को नष्ट कर दिया गया है। मैंने बैंक और साहूकार से कर्ज लेकर खेती की थी। अब समझ में नहीं आ रहा है कि उन रुपये को कैसे चुकाऊं।