जलपाईगुड़ी,27 अप्रैल (नि.सं.)। ओलावृष्टि और तूफान से तरबूज की खेती को काफी नुकसान पहुंचा है। तरबूज की खेती को नुकसान पहुंचने से जलपाईगुड़ी के सदर ब्लॉक के तरबूज किसान हताश हो गये हैं।
बताया गया है कि जलपाईगुड़ी के तीस्ता नदी के 4 नंबर स्पार पर रबिन चौधरी, गोपाल मंडल और नेपाल विश्वास नामक तीन लोगों ने सात बीघा जमीन पर तरबूज की खेती की थी। उन लोगों ने तरबूज की खेती में 40-50 हजार रुपये खर्च किए थे।
उन्होंने लाभ की आशा में थोड़ी देर से तरबूज की खेती की थी, लेकिन ओलावृष्टि और तूफान से पूरे तरबूज खेत नष्ट हो गए। इसके चलते किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।
एक तरबूज किसान ने कहा कि ओलावृष्टि और तूफान के कारण सभी फसलें नष्ट हो गई हैं। उनके पास नई खेती करने के लिए रूपये नहीं हैं। वे इस स्थिति में क्या करेंगे इसे लेकर बहुत चिंतित हैं।