सिलीगुड़ी, 18 दिसंबर (नि.सं.)। लकड़ी लेने जंगल गए एक वृद्ध की हाथी के हमले में मौत हो गई। यह घटना पांच माईल बंगाल सफारी संलग्न सालूगड़ा के जंगल की है। वृद्ध का नाम फेगु हेमरम है। वो भक्तिनगर थाना अंतर्गत वेदगाड़ा इलाके के निवासी थे। जानकारी के अनुसार हर दिन की तरह आज भी फेगु हेमरम लकड़िया लाने जंगल गए थे। तभी अचानक एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया। इधर, घटना की खबर मिलते ही सालूगाड़ा वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और वृद्ध को बरामद कर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल भेजा। जहां, चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं, सालूगाड़ा वन विभाग और भक्तिनगर थाना की पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।