राजगंज,18 जुलाई (नि.सं.)। राजगंज ब्लॉक के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत कार्यालय के सामने वृद्धावस्था भत्ता नवीनीकरण के लिए लाभार्थियों की लंबी कतार देखी गयी।वृद्धावस्था भत्ता योजना के तहत 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों को प्रति माह 1,000 रुपये का भत्ता मिलता है। उस भत्ते के नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राज्य के कई अन्य स्थानों के साथ-साथ राजगंज में भी नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इस दिन राजगंज के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत हरिचरणभिटा, चाकियाभिटा, भोटपाड़ा, 9 नंबर कॉलोनी समेत विभिन्न इलाकों में वृद्धावस्था भत्ता के नवीनीकरण का काम किया जा रहा है। बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के प्रधान समीजुउद्दीन अहमद ने कहा कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के नवीनीकरण का काम इस महीने की 12 तारीख से चल रहा है। जहां बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत क्षेत्र के कई लाभार्थियों आ रहे हैं। वे अपना नवीनीकरण करा रहे हैं। यह शुक्रवार तक जारी रहेगा।