सिलीगुड़ी, 10 अप्रैल (नि.सं.)। चुनाव प्रचार के दौरान ओमप्रकाश मिश्रा ने कूचबिहार के शीतलकुची की घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद गृह मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।
ज्ञात हो कि आज कूचबिहार में चौथे चरण के मतदान में केंद्रीय वाहिनी के गोली से चार लोगों की मौत हो गयी है। 18 नंबर वार्ड में चुनाव प्रचार के दौरान ओमप्रकाश मिश्रा ने इस घटना की कड़ी निंदा की।
इसके अलावा सिलीगुड़ी में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि मोदीजी की शहर में आना कोई खास महत्व नहीं है। वह बलपूर्वक बंगाल पर अधिकार करना चाहता है।