फूलबाड़ी, 16 जनवरी (नि.सं.)। एनजेपी थाने की पुलिस ने तस्करी से पहले 43 मवेशियों को जब्त किया है। गुरुवार की सुबह फूलबाड़ी सलग्न जोटियाकाली इलाके में एक कंटेनर से उक्त मवेशियों को बरामद किए गए है। घटना में कंटेनर के चालक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुप्त सुचना के आधार पर सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर फूलबाड़ी संलग्न जोटियाकाली इलाके में एक कंटेनर को रोक कर एनजेपी थाने की पुलिस ने तलाशी ली। इस दौरान कंटेनर से 43 मवेशी बरामद हुए। मवेशियों को पांजीपारा से असम ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार चालक को कल जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया जाएगा।