फांसीदेवा,26 दिसंबर (नि.सं.)।विधाननगर जांच केंद्र की पुलिस ने फांसीदेवा के मुरलीगंज में नाका चेकिंग चलाकर 26 भैंसों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम सनीफ रेजा है। वह बिहार का निवासी है। फांसीदेवा के मुरलीगंज में पुलिस ने भैंस लदी लॉरी को रोका। चालक के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं होने के कारण पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।