सिलीगुड़ी, 29 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी पुलिस ने भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम रामनाथ पासवान है। वह वार्ड नंबर 28 सर्वहारा कॉलोनी का रहने वाला है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को सुचना मिली की टिकियापाड़ा बाजार क्षेत्र में अवैध रूप से शराब का कारोबार चल रहा है। सुचना पर मंगलवार की रात सिलीगुड़ी पुलिस ने अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने रामनाथ पासवान को गिरफ्तार किया। जिसके पास से भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब बरामद की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार वह व्यक्ति लंबे समय से टिकियापाड़ा बाजार में शराब का कारोबार चला रहा था। बुधवार को आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।
