खोरीबाड़ी, 24 दिसंबर (नि.सं.)। खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने एक बार फिर मादक पदार्थ तस्करी के प्रयास को नाकाम कर दिया है। मोटरसाइकिल पर आम यात्री के भेष में मादक पदार्थो की तस्करी करने आए एक तस्कर को बंगाल–बिहार सीमा के बांछाभिटा इलाके से गिरफ्तार किया गया।पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी इंडो–नेपाल सीमा के पानीटंकी इलाके में मादक पदार्थ की डिलीवरी देने जा रहा था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास से 150 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपी का नाम रिंटू कुमार सिन्हा है। वह बिहार के बहादुरगंज का निवासी बताया जा रहा है। बरामद कफ सिरप की बाजार कीमत करीब 5 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को कल सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया जाएगा। इस पूरे मामले की विस्तृत जांच जारी है।
