सिलीगुड़ी,14 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के साउथ कॉलोनी इलाके में पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर भारी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद की है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम भरत मंडल है, जो मालदा जिले के कालियाचक इलाके का निवासी बताया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, भरत मंडल सिलीगुड़ी में बिक्री के उद्देश्य से करीब एक किलो से अधिक ब्राउन शुगर लेकर आया था। गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) और न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से साउथ कॉलोनी इलाके में छापेमारी की। अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया और तलाशी लेने पर उसके पास से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया गया।
इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद ब्राउन शुगर की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई जा रही है। गुरुवार को आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस तस्करी के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
