सिलीगुड़ी,17अप्रैल (नि.सं.)। ऑनलाइन गेम ने देशभर में युवाओं को पूरी तरह से जकड़ लिया है। वहीं, ऑनलाइन गेम की लत के कारण सिलीगुड़ी के घोगोमाली चयनपाड़ा इलाके के एक किशोर की जान चली गई। मृतक युवक का नाम अविक पाल है। कई वर्षों से किशोर अपने पिता, माता और बहन के साथ उसी इलाके में एक किराए के मकान में रहता था।
बताया जा रहा है कि कई दिनों से किशोर ऑनलाइन गेम का आदी हो गया था। इसके बाद युवक ने अपने पिता के बैंक खाते से रूपए निकाले और उन रूपए का इस्तेमाल ऑनलाइन गेम खेलने में किया। बुधवार को किशोर का फंदे से लटकता शव बरामद किया गया। इसके बाद आशीघर चौकी पुलिस को सूचना दी गई। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस पूरी मामले की जांच कर रही है।