सिलीगुड़ी, 28 अगस्त (नि.सं.)। बागडोगरा पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी और महिला कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम बिराज राय, सुमन पाल और नवरत्न राय है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति जलपाईगुड़ी और कूचबिहार जिलों के निवासी है।
मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोगों ने मिलकर बागडोगरा के लोकनाथ इलाके में ‘यूथ पावर विजन प्राइवेट लिमिटेड’ के नाम से ऑनलाइन कारोबार शुरू किया था। इसके बाद कंपनी ने पहाड़, समतल और बाहरी राज्य के कुछ गरीब युवक – युवतियों को विभिन्न तरह के प्रलोभन देकर अपनी जाल में फंसाया। कंपनी ने ऑनलाइन पर रोजमर्रा की समान की बिक्री करने के लिए प्रशिक्षण देने की बात भी कही थी। जिसके लिए सभी से अतिरिक्त धनराशि भी लिए गए। आरोप है कि इसके बाद कंपनी ने युवक- युवतियों के साथ धोखाधड़ी किया। यहां तक की अपनी महिला कर्मचारियों के साथ मारपीट भी है।
कंपनी के नाम पर पहाड़ और उत्तर बंगाल के सैकड़ों युवक-युवतियों ने शुक्रवार को बागडोगरा थाने में शिकायत दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने उक्त तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, शिकायतकर्ता गुलाबी सरकार ने कहा कि नौकरी के नाम पर कंपनी के लोगों ने उसके साथ ही नहीं बल्कि कई युवक-युवतियों के साथ धोखाधड़ी की है।
इसकी शिकायत करने पर उसके साथ 20 अगस्त को एक आरोपी ने उसका दरवाजा खटखटाया और उसके साथ मारपीट किया। फिलहाल शिकायतकर्ता के दर्ज मामले के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।