सिलीगुड़ी, 29 अप्रैल (नि.सं.)। कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला भारत में तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से फैलती जा रही है। इसके बाद भी सभी बैंकों का उद्देश्य है कि आपको अबाध रूप से एवं उत्तम संभव तरीके से इस दौरान भी बैंकिंग सेवाएं दी जा सके। जो आपकों मिलती रहेगी।
दार्जिलिंग जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक (एलडीएम) सरोज छेत्री ने सेंट्रल बैंकों को ग्राहकों से अनुरोध करने को कहा है कि वो ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा डिजिटल बैंकिंग के लिए जागरूक करें। वहीं बैंक खाताधारकों से भी अपील की गई है कि वो ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करें और बैंकों से जितना संभव हो सके उतना दूर रहें। ताकि कोविड के नियमों का पालन किया जा सके।