सिलीगुड़ी,15 फरवरी (नि.सं.)। ऑनलाइन परीक्षा की मांग में सिलीगुड़ी सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में विद्यार्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया। कॉलेज के विद्यार्थियों ने कहा कि अन्य पॉलिटेक्निक कॉलेजों में 80 फीसदी सिलेबस पूरा हो गया है।
हालांकि, सिलीगुड़ी डाबग्राम पॉलिटेक्निक सरकारी कॉलेजों में 40 प्रतिशत सिलेबस पूरा नहीं हुआ है। उन्हें दो दिन की ऑफलाइन क्लास के बाद ही परीक्षा देने की सूचना दी गई है। विद्यार्थियों का दावा है कि कक्षाएं ऑनलाइन ली गई हैं, इसलिए परीक्षा ऑनलाइन ली जाए।
इस संबंध में कॉलेज प्रबंधन ने कहा कि बोर्ड ने घोषणा की है कि परीक्षा ऑफलाइन ली जाएगी। इसलिए कॉलेज प्रशासन कुछ नहीं कर पाएगा। इसके बाद विद्यार्थियों ने आज विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।