सिलीगुड़ी, 22 जनवरी (नि.सं.)। ऑनलाइन शॉपिंग के चक्कर में पड़ कर एक बार फिर सिलीगुड़ी का एक युवक ठगी का शिकार हो गया। ठगी का आरोप कोलकाता के एक युवक अशरफ अली के खिलाफ उठा है।
प्रताड़ित युवक का नाम रंजीत बेपारी है, जो सिलीगुड़ी के 18 नंबर वार्ड के सुभाषपल्ली का रहने वाला है। रंजीत ने बताया कि गत 21 दिसंबर को उसने अपने मोबाइल फोन पर एक ऑनलाइन शॉपिंग एप डाउनलोड किया था। एप्लिकेशन पर कोलकाता के अशरफ अली ने एक वाहन बेचने के लिये आवेदन किया था जिसे देख कर रंजीत ने एप के माध्यम से उस युवक से संपर्क किया। उस दिन दोनों में वाहन का मोलभाव हो गया और यहीं से रंजीत ठगी का शिकार होने लगा।
अशरफ अली ने रंजीत से ऑनलाइन पेमेंट करने को कहा, जिस के बाद रंजीत ने 21 दिसंबर को ही उसे 500 रूपये भेज दिये। इसके बाद 23 दिसंबर को उसने 18 हजार रूपये ऑनलाइन भेजे। कुल मिला कर 60 हजार रूपये रंजीत ने अशरफ को दिये। रूपये मिलने के बाद अशरफ ने रंजीत को आश्वासन दिया कि उसका वाहन बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंच गया है और कुछ ही घंटों में वाहन उसके पास होगा, लेकिन न तो वाहन आया और ना ही दोबारा अशरफ अली से संपर्क हो पाया।
रंजीत बेपारी ने इस संबंध में साइबर क्राइम विभाग में शिकायत दर्ज करा दी है। घटना की जांच जारी है।