सिलीगुड़ी, 22 जून (नि.सं.)। आज के समय में यूपीआई पेमेंट लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुका है। लेकिन इसके साथ साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी भी बढ़ रही है। कुछ ऐसा ही मामला सिलीगुड़ी से सामने आया है। दरअसल, जालसाजों द्वारा यूपीआई पेमेंट के नाम पर शहर के व्यवसायों को लगातार निशाना बनाया जा रहा था। लेकिन, आखिरकार यह अपराधी पुलिस के हाथ लग ही गये। इस मामले में पानीटंकी चौकी की पुलिस ने एक युवक और एक युवती को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार आज यह दोनों अपराधी सिलीगुड़ी के पाकुरतल्ला मोड़ में कुछ दुकानों में खरीदारी के लिए गये। इसके बाद इन्होंने यूपीआई के जरिये ऑनलाइन पेमेंट की बात कही। वहीं, फर्जी यूपीआई ट्रांजैक्शन को सक्सेसफुल दिखा कर यह दोनों जालसाज चंपत होने के चक्कर में थे। लेकिन व्यवसायी को इसकी भनक लग गयी और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों जालसाजों को पकड़ लिया गया। इसके बाद आरोपी युवक और युवती को एक बिजली के खंभे से बांध दिया गया। इधर, इस घटना की जानकारी मिलते ही पानीटंकी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना ले आयी। बताया गया है कि इन दोनों आरोपीयों ने सिलीगुड़ी में कई व्यवसायों से रुपये लेकर उन्हें ठगी का शिकार बनाया है। फिलहाल, पुलिस आगे की जांच कर रही है।