सिलीगुड़ी,17 सितंबर (नि.सं.)। प्रधान नगर थाने की सफेद पोशाक की पुलिस ने बीती रात एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। ऑनलाइन लॉटरी के नाम पर चल रहे जुआ के कारोबार पर पुलिस ने छापेमारी कर एक व्यक्ति को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम रोशन गोस्वामी है।
मिली जानकारी के अनुसार रोशन गोस्वामी प्रधान नगर थाना अंतर्गत देवीडांगा के ऑटो स्टैंड संलग्न इलाके में ऑनलाइन लॉटरी के नाम पर अवैध रूप से जुआ का कारोबार लंबे समय से चलता आ रहा था। प्रशासन की आंख में धूल झोंक कर आरोपी दुकान के बाहर मोबाइल रिपेयरिंग और ऑनलाइन कैफे का बोर्ड लगाया था।
ख़ुफ़िया खबर के बाद प्रधान नगर थाने की सफेद पोशाक की पुलिस ने अभियान चलाकर इसकी भंडाफोड़ किया। पुलिस रोशन गोस्वामी के दुकान से ऑनलाइन लॉटरी के टिकट, कंप्यूटर, सीपीयू सहित विभिन्न सामग्रियों को जब्त किया है। आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।