ऑपरेशन सिंदूर के नाम एक शाम, सिलीगुड़ी में मातृशक्ति का वीरों को सलाम 

सिलीगुड़ी, 5 जून (नि.सं)। भारतीय सेना की वीरता की कहानियाँ सिर्फ सीमा तक सीमित नहीं होतीं, वो देश के हर कोने में गूंजती हैं और जब बात हो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता की, तो वो गर्व और भावनाओं का संगम बन जाती है। सिलीगुड़ी में इसी भावना को सम्मान देने के लिए मातृशक्ति ने एक विशेष रैली का आयोजन किया – जिसका नाम था ‘एक शाम सिंदूर के नाम’। यह रैली सिर्फ एक मार्च नहीं थी, यह महिलाओं की आवाज़ थी जो देश के जवानों तक पहुँच रही थी। शहर के पानीटंकी इलाके से शुरू हुई इस रैली में महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में शंखनाद कर रैली की शुरुआत की और भारत माता की जय, भारतीय सेना ज़िंदाबाद जैसे गगनभेदी नारों से माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। हाथो में तिरंगा, भारत माता की छवि और हर दिल में भारतीय सेना के लिए गर्व। यह आयोजन सिर्फ सम्मान देने की पहल नहीं थी, बल्कि यह एक सामाजिक संदेश भी था – कि माताएं, बहनें और बेटियां भी देश की सुरक्षा में मानसिक और भावनात्मक रूप से कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं। ‘एक शाम सिंदूर के नाम’ उन शहीदों को समर्पित थी, जिनके त्याग के बिना हम आज सुरक्षित हैं। इस रैली ने यह स्पष्ट कर दिया कि मातृशक्ति केवल घर की नहीं, राष्ट्र की भी रीढ़ है। जब महिलाएं आगे आती हैं, तो समाज भी बदलता है और राष्ट्र का आत्मबल और ऊंचा उठता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *