राजगंज, 28 सितंबर (नि.सं.)। परिवेश प्रेमी संस्था ‘ऑप्टोपिक’ की ओर से फूलबाड़ी महानंदा बैराज में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया है। बताया गया है कि आज फूलबाड़ी बैराज परिसर में करीब 25 पौधे लगाये गये है।
इस संबंध में ऑप्टोपिक के अध्यक्ष दीपज्योति चक्रवर्ती ने कहा कि फूलबाड़ी बैराज में कई वर्षों से पौधे लगाए जा रहे है। सर्दियों के मौसम में इस महानंदा बैराज में बहुत प्रवासी पक्षी आते हैं।उन पक्षियों के बारे में सोचकर कुछ फलों के पौधे लगाए गए है। लेकिन इन पौधों को गाय व बकरी न बल्कि लोग नुकसान पहुंचा रहे हैं।
इसलिए लोगों को पर्यावरण के हित में इसके बारे में अधिक जागरूक होने की आवश्यकता है। इस अवसर पर फांसीदेवा ब्लाॅक के बीडीओ संजू गुह, डीएसपी (ग्रामीण) अचिंत्य गुप्त फांसीदेवा के ओसी सुजीत दास, संतू दत्त माखन घोष, परिमल सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।