नक्सलबाड़ी, 26 दिसंबर(नि.सं.)। सिलीगुड़ी लायंस क्लब के तत्वावधान में और नक्सलबाड़ी लायंस क्लब और नक्सलबाड़ी पुलिस थाने के सहयोग से नक्सलबाड़ी थाने में एक नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। आज इस शिविर में कुल 50 लोगों का नेत्र जांच की गई। इस दौरान नरेंद्र प्रसाद, प्रह्लाद कुमार विश्वास, देवप्रसाद भौमिक और अन्य लोग उपस्थित थे। इस संबंध में नरेंद्र प्रसाद ने कहा कि यह नेत्र जांच शिविर हर माह के अंतिम गुरुवार को नक्सलबाड़ी थाने में आयोजित किया जाता है। इस शिविर में आम लोग अपनी आंखों की जांच कराते हैं। मोतियाबिंद की समस्या होने पर मरीजों को मोतियाबिंद जांच के लिए अस्पताल ले जाया जाता है। इसके अलावा आज शिविर में विभिन्न टेस्ट भी किये गये। साथ ही लायंस क्लब के सदस्य अनिल साहा के निधन पर शोक व्यक्त किया गया।