सिलीगुड़ी,10 दिसंबर (नि.सं.)। उद्योग की समस्याओं को हल करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार और कपड़ा विभाग के पहल पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के लिए जिलास्तर पर सहायता शिविर और चर्चा बैठकें आयोजित की गई। मंगलवार को सिलीगुड़ी के मैनाक टूरिस्ट लॉज में दार्जिलिंग और कालिम्पोंग जिले के उद्यमियों के साथ बैठक की गई। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा वस्त्र मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा, राजेश पांडे, मेयर गौतम देव समेत अन्य मौजूद थे।
मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा ने कहा कि दार्जिलिंग और कालिम्पोंग में कुल 4,888 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया गया है।
इस दिन कई उद्यमियों को बिजनेस लोन के कागजात सौंपे गये। बैठक में इस बात पर चर्चा की गयी कि व्यवसाय और नये उद्योगों में कोई दिक्कत तो नहीं आ रही है।