राजगंज, 2 फरवरी (नि.सं.)। आमबाड़ी चिंतामोहन उच्च विद्यालय में कन्याश्री मेला का आयोजन किया गया। कन्याश्री मेले में स्कूली छात्र-छात्राएं अपने हाथ से बनी वस्तुओं के साथ पहुंचे। स्थानीय लोगों ने स्कूल की इस पहल की सराहना की है।
रविवार को राजगंज विधायक खगेश्वर राय ने मेले का उद्घाटन किया। मेले में छात्र-छात्राओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।
बताया गया है कि कन्याश्री मेला में कुल 15 स्टॉल लगाए गए है। जहां विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी, चित्र प्रदर्शनी के साथ-साथ विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विभिन्न खानपान के स्टॉल लगाए गए है।
मेले में डीपीएससी चेयरमैन लक्ष्यमोहन राय, बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के प्रधान समीजुउद्दीन अहमद, समाजसेवी तुषारकांति दत्त सहित स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे।