सिलीगुड़ी, 24 जुलाई (नि.सं.)। उत्तर बंगाल के जनस्वास्थ्य विभाग के ओएसडी डॉ. सुशांत राय ने उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के कार्य की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान आवंटित संस्था के सदस्य एवं अस्पताल के अध्यक्ष इंद्रजीत साहा उपस्थित थे।
आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक बैठक भी की गयी। स्वास्थ्य विभाग ने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के निर्माण के लिए समय सीमा निर्धारित की। बताया गया है कि 2015 में उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल परिसर में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल निर्माण का काम शुरू किया गया था।
150 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना को 2019 तक पूरा किया जाना था, लेकिन 2021 में इसे पूरा नहीं किया गया। काम ठीक से न करने पर स्वास्थ्य विभाग ने दो संस्थाओं को ब्लैकलिस्ट कर दिया।
अंत में केंद्र सरकार द्वारा काम पूरा करने के लिए एक संस्था नियुक्त की गई। आज स्वास्थ्य विभाग ने बैठक की और सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाने के लिए 8 महीने की समय सीमा तय की।