पश्चिम बंगाल में विधानसभा की 294 सीटों के लिए चुनाव की घोषणा कर दी गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने चुनाव की घोषणा की है। इस बार राज्य में आठ चरणों में चुनाय कराया जाएगाा। 27 मार्च को पहले चरण की वोटिंग होगी।
एक अप्रैल को दूसरे फेज का मतदान, 6 अप्रैल को तीसरे फेज का मतदान, 10 अप्रैल को चौथे फेज का मतदान, 17 अप्रैल को पांचवे फेज का मतदान, 22 अप्रैल को छठे फेज का मतदान, 26 अप्रैल को सातवें फेज का मतदान और 29 अप्रैल को आखिरी आठवें चरण का मतदान होगा। चुनाव आयोग ने बताया कि पश्चिम बंगाल में एक लाख से ज्यादा मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे।
कोरोना को देखते हुए सभी राज्यों में मतदान केंद्र बढ़ाए गए हैं।इसके अलावा मतदान का समय भी एक घंटा बढ़ाया गया है। कोरोना को देखते हुए सभी चुनाव अधिकारियों का टीकाकरण किया जाएगा।पश्चिम बंगाल में 2016 में 77,413 चुनाव केंद्र थे अब 1,01,916 चुनाव केंद्र होंगे। सभी सीटों के लिए वोटो की गिनती 2 मई को होगी।