राजगंज, 10 अक्टूबर (नि.सं.)। पश्चिमबंग सामाजिक न्याय मंच के प्रतिनिधियों ने राजगंज के सन्न्यासीकाटा के दुष्कर्म पीड़ित तीन नाबालिगों के परिवार वालों से मुलाकात की।
प्रतिनिधि दल के राज्य महासचिव अलोकेश दास, सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति तापस सरकार, डीवाईएफआई के जलपाईगुड़ी जिला कमिटी के सह-सचिव दीपशुभ्र सान्याल, स्थानीय सन्न्यासीकाटा ग्राम पंचायत के विपक्षी नेता सौकत अली, सीपीएम नेता कुतुब अली और अशोक राय उपस्थित थे।
अलोकेश दास ने कहा कि आरोपियों ने लालस्कूल बालाबाड़ी में नाबालिगा को जिस घर में रोक कर रखा था पुलिस ने उस परिवार के किसी भी सदस्य को गिरफ्तार नहीं किया है। इस मामले में मुख्यमंत्री भी चुप हैं। लेकिन वह उत्तर प्रदेश की घटना को लेकर आंदोलन कर रही हैं। कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री सन्न्यासीकाटा से सिर्फ 7 किमी दूर उत्तरकन्या में आए थी। यहां तक की मुख्यमंत्री पीड़ित परिवार से मुलाकात करने भी नहीं आयी है।
सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति तापस सरकार ने कहा कि अगर पुलिस शुरू से ही सक्रिय रही होती तो लालस्कूल बालाबाड़ी की नाबालिगा की हत्या नहीं होती।पश्चिमबंग सामाजिक न्याय मंच की ओर से मैं मुख्यमंत्री को पूरी घटना के बारे में लिखित में सूचित करूंगा। ताकि पीड़ित परिवारों को न्याय मिले और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये।