सिलीगुड़ी,11 जनवरी (नि.सं.)। पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पहल पर सिलीगुड़ी में विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला सिलीगुड़ी के दीनबंधु मंच में आयोजित की गई।
आज इस कार्यशाला का उद्घाटन राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु, राज्य के उच्च शिक्षा सचिव विनोद कुमार, जिलाशासक प्रीति गोयल, पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष रामानुज गंगोपाध्याय समेत अन्य लोगों ने किया। कार्यशाला का उद्देश्य मुख्य रूप से बांग्ला माध्यम के शिक्षकों को छात्रों के प्रति अधिक सहिष्णु और संवेदनशील बनाना था।
इसके अलावा बांग्ला माध्यम के स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए विभिन्न पहलों पर प्रकाश डाला गया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मंत्री ब्रत्य बसु ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्कूली शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए विशेष पहल की है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर यह कार्यशाला आयोजित की जा रही है।