अलीपुरद्वार,16 अप्रैल (नि.सं.)। अलीपुरद्वार जिले के मदारीहाट ब्लॉक अंतर्गत पश्चिम मदारीहाट इलाके में हाथियों के झुंड ने हमला कर दिया। हाथियों के हमले से इलाके में लगभग चार बीघा मक्का और धान के खेत नष्ट हो गए। हाथियों ने मोइन इस्लाम, सिराजुल हक, भानु छेत्री और अलीमुल हक नामक व्यक्तियों के खेत में हमला किया है।
पीड़ितों ने बताया कि मंगलवार की रात जलदापाड़ा जंगल से मक्का खाने के लिए आए पंद्रह से बीस हाथियों के झुंड ने उनके ,खेतों पर हमला कर दिया। हालांकि, किसानों ने आरोप लगाया कि वन विभाग के कर्मचारी सही समय पर मौके पर नहीं पहुंचे। आरोप है कि यदि वनकर्मी समय पर पहुंच जाते तो इतना नुकसान नहीं होता।