केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पश्चिम बंगाल दौरे का आज दूसरा दिन है। फिलहाल, अमित शाह कई कार्यक्रमों में शामिल हो चुके हैं।वहीं, वह विभिन्न कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।सुबह 10 बजे अमित शाह कोलकाता के वेस्टीन होटल से बीरभूम के लिए रवाना हुए।
इसके बाद बीरभूम के शांति निकेतन में विश्व भारती विद्यालय गए, यहां रवींद्र भवन में गुरु रविंद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि दी। बाद में विश्वविद्यालय के संगीत भवन का परिदर्शन किया। साथ ही विश्वविद्यालय के संगीत भवन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए।
बांग्लादेश भवन सभागार से कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। बीरभूम में श्यामबती, पारुलदंगा में बाउल गायक परिवार के साथ भोजन करेंगे।इसके बाद बोलपुर में रोड शो के लिए रवाना होंगे।मेगा रोड शो की तैयारी लगभग अंतिम चरण में है।बताया गया है कि रोड शो बीरभूम के डाकबंगले से शुरू होंगा और बोलपुर चौराहे पर आकर समाप्त होगा।