नक्सलबाड़ी,25 अक्टूबर(नि.सं.)। सीपीआईएम ने पांच सूत्री मांगों को लेकर नक्सलबाड़ी में धरना प्रदर्शन किया है।सीपीआईएम दार्जिलिंग जिला कमिटी के आह्वान पर नक्सलबाड़ी एरिया कमिटी की पहल पर नक्सलबाड़ी पानीघाटा मोड़ पर विरोध कार्यक्रम किया गया।
सीपीआईएम के सदस्यों ने राज्य भर में महिला उत्पीड़न, बलात्कार के मामलों में बलात्कारियों को अनुकरणीय सजा देने, एक देश एक चुनाव के साथ तानाशाही शासन स्थापित करने की साजिश को विफल करने, वस्तुओं की आसमान छूती कीमतों, बेरोजगारी की समस्या और पंचायत कार्यों में व्यापक भ्रष्टाचार के बारे में आवाज उठाई। इस दौरान नक्सलबाड़ी एरिया कमिटी के सचिव विकास चक्रवर्ती, डीवाईएफआई नेता राजू सरकार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।