राजगंज, 30 जुलाई (नि.सं.)।आबादी वाले क्षेत्रों में स्वाब कलेक्शन कियोस्क स्थापित करने समेत पांच सूत्री मांगों के समर्थन में सीपीएमने जलपाईगुड़ी सदर ब्लाॅक के ब्लाॅक अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। यह ज्ञापन सदर पश्चिम एरिया कमिटी की ओर से सौंपा गया है।
संगठन की ओर से मांग की गयी है कि हर आबादी वाले इलाकों में स्वाब कलेक्शन कियोस्क स्थापित कर लोगों की स्वाब संग्रह करना होगा, सभी स्तरों के कोरोना युद्धाओं को पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करना होगा।कोरोना पीड़ितों के लिए सभी अचंलों सेफ होम बनाने होगा।
इसके अलावा कोविड अस्पताल और सेफ होम में पर्याप्त बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्यविधि मान कर भोजन की सूची तैयार करना और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा नियमित रूप पर्यवेक्षण करने के साथ-साथ प्रत्येक घर में सैनिटाइज करना और कोरोना पर निरंतर जागरूकता अभियान चलाने की भी मांग की है।