सिलीगुड़ी, 21 जनवरी (नि.सं.)। प्रधान नगर थाना की पुलिस ने चोरी के मामले में चोर सहित चोरी की सामान खरीदने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने नगद एक लाख रुपये और सोना भी बरामद कर लिए है।
दरअसल, गत 13 जनवरी को प्रधान नगर थाना अंतर्गत एसएनटी बस स्टैंड संलग्न एक ऑफिस का दीवार काट कर चोरी की घटना घटी थी। बदमाशों ने नगद 7 लाख रुपये और करीब 70 ग्राम सोने की जेवरात चोरी कर फरार हो गया था। जिसके बाद थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई।शिकायत के बाद प्रधान नगर थाना की पुलिस ने जांच शुरू किया। इस दौरान पुलिस ने 17 तारीख को राजा हुसैन को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर पुलिस ने अदालत से रिमांड पर लिया।
आरोपी से गहन पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला की राजा हुसैन ने अपने दो साथियों की मदद से चोरी की घटना को अंजाम दिया था। वहीं, सोने की जेवरत को मल्लागुड़ी के एक स्वर्ण व्यवसायी अर्जुन प्रसाद को बेच दिया है। जिसके बाद पुलिस ने स्वर्ण व्यवसायी अर्जुन प्रसाद को भी गिरफ्तार कर अदालत से रिमांड पर लिया। अर्जुन प्रसाद ने पुलिस को बताया कि सोने को गला कर उसने विधान मार्केट के एक व्यवसायी सुजीत मोड़े को बेच दिया है। जिसके बाद शनिवार रात को पुलिस ने सुजीत मोड़े को भी चोरी के सामान खरीदने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के पास से चोरी का सोना भी पुलिस ने बरामद किया।आज आरोपी को पुलिस ने सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के दो सदस्य अब भी फरार है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। वहीं, चोरी हुए नगद 7 लाख रुपये में से महज नगद एक लाख तीन हजार रुपये बरामद हुआ है।