प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर आ रहे है। इस दिन प्रधानमंत्री केंद्र सरकार की तीन परियोजनाओं के शिलान्यास के बाद एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
बंगाल के तमाम भाजपा कार्यकर्ता पीएम मोदी की इस जनसभा की तैयारियों में जुटे है। हल्दिया में प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे उनकी लागत लगभग 5 हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है।
पीएम मोदी का ये दौरा इस कारण से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि अप्रैल-मई में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव है। भाजपा ने इन चुनावों में 200 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है। प्रधानमंत्री मोदी का 15 दिन में ये दूसरा पश्चिम बंगाल दौरा होगा