पार्षद के ऊपर हमला करने के आरोप में तृणमूल पार्टी के युवा कार्यकर्ता गिरफ्तार, आज हुई अदालत में पेशी

सिलीगुड़ी,19 अप्रैल (नि.सं.)। 47 नंबर वार्ड में तृणमूल पार्टी के युवा कार्यकर्ता के ऊपर ही अपने वार्ड के पार्षद के साथ मारपीट व जानलेवा हमला करने का आरोप लगा है। आरोप के आधार पर प्रधान नगर थाने की पुलिस ने बीती रात तृणमूल युवा कार्यकर्ता राणा दे सरकार को हिरासत में लिया है।


प्रधान नगर थाने की पुलिस ने तृणमूल कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता राणा दे सरकार के ऊपर धारा 447, 323, 353 ,354,506,379,34 आईपीएस धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है। उल्लेखनीय साफ-सफाई को लेकर सोमवार को राणा दे सरकार के बीच में पहले बहस और बाद में यह घटना धक्का मुक्की में तब्दील हो गई। पार्षद का आरोप है कि वार्ड में विकास संबंधी विषयों को लेकर वह अपने वार्ड कमेटी के सदस्यों के साथ बातचीत कर रहे थे।

उसी समय राणा दे सरकार ने उनके कार्यालय में घुसकर अभद्र व्यवहार की एवं उसके बाद जानलेवा हमला भी किया। इस घटना के विरोध में उन्होंने प्रधान नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाया। आज थाना ले जाते वक्त राणा दे सरकार ने पार्षद अमर आनंद दास के आरोपों को झूठा बताया है। उसने बताया कि वार्ड में सफाई के विषय को लेकर वह बात करने के लिए वार्ड पार्षद के कार्यालय में गए थे।


उसी समय वार्ड पार्षद पहले तो उनके साथ अभद्र भाषा में बात किया उसके बाद उन्हें धक्का मार कर बाहर निकाल दिया। इतना ही नहीं बल्कि उनकी बहन के साथ भी पार्षद अभद्र व्यवहार किया गया है। उल्टे उन्हें झूठे मामले में फंसाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *