सिलीगुड़ी, 13 अप्रैल (नि.सं.)। मंगलवार यानी की कल पहला वैशाख है। इसी को देखते हुए व्यवसायी आज कपड़े के दुकान खोल कर कपड़े बेच रहे थे तो कई दुकान खोल कर साफ-सफाई कर रहे थे। हालांकि, पुलिस को इसकी भनक लगते ही सभी दुकानों को बंद करवा दिया।
ज्ञात हो कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे देश को लाॅकडाउन कर दिया गया है। लाॅकडाउन के दौरान जरूरी परिसेवा या जरूरी सामानों की दुकान के अलावा और किसी प्रकार के दुकानें नहीं खुली रहेंगी, लेकिन यहां तो ठीक उल्टा तस्वीर सुबह देखने को मिल रही थी।
सोमवार की सुबह सिलीगुड़ी हकर्स कर्नर के कुछ कपड़े के दुकान खुली देखी गयी। इतना ही नहीं लोग दुकान में कपड़े भी खरीद रहे है। जब इसकी खबर सिलीगुड़ी पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और सभी दुकानों को बंद करवाया। पुलिस की ओर से चेतावनी दी गयी है कि कोई व्यवसायी दुकान न खोले।