सिलीगुड़ी, 10 जुलाई (नि.सं.)। विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार विधानसभा सत्र में दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी जिलों के चार विधायकों ने हिस्सा लिया। आज सिलीगुड़ी लौटते के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सिलीगुड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक शंकर घोष ने पहली विधानसभा सत्र का अपना अनुभव साझा किया।
इसके अलावा डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र की विधायक शिखा चटर्जी, माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी के विधायक आनंदमय बर्मन और फांसीदेवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक दुर्गा मुर्मू ने भी पहली बार विधानसभा सत्र में हिस्सा लिया।
पत्रकार सम्मेलन में विधायक शंकर घोष ने कहा कि उत्तर बंगाल को विभिन्न तरीकों से वंचित किया गया है। हमने विधानसभा में उत्तर बंगाल के विभिन्न मुद्दों को उठाया है और सिलीगुड़ी की सभी समस्याओं को भी उठाया गया है। इसमें दार्जिलिंग मोड़ फ्लाईओवर और महानंदा एक्शन प्लान शामिल है।