सिलीगुड़ी,16 अगस्त (नि.सं.)। पहाड़ की राजनीति स्थायी समाधान के लिए त्रिपक्षीय बैठक हो सकती है। लेकिन अभी तक उसकी तारीख तय नहीं किया गया है। इस त्रिपक्षीय बैठक में कौन-कौन लोग शामिल होंगे।
इसका भी अब तक कोई सूची तैयार नहीं हुआ है।जबकि इस त्रिपक्षीय बैठक में विमल गुरुंग अनित थापा, और विनय तामंग तीनों ही बैठक में हिस्सा लेने की तैयारी में है। इसी मुद्दे पर आज बागडोगरा एयरपोर्ट पर उतरकर सांसद राजू बिष्ट ने कटाक्ष करते हुए कहा कि शादी की तारीख तय नहीं हुई है और यहां पर दूल्हों की लाइन लग गई है।
सांसद ने बताया कि पहाड़ की स्थायी राजनीतिक समस्या का समाधान करने के लिए त्रिपक्षीय बैठक की तारीख एवं उस बैठक में कौन लोग शामिल होंगे। वह एकमात्र गृह मंत्रालय करेगा। जबकि अब तक गृह मंत्रालय की तरफ से इस त्रिपक्षीय बैठक की कोई समय तय नहीं की गई है और अभी से पहाड़ में ये तीनों इस बैठक में भाग लेने के लिए तैयारी कर रहे हैं।
सांसद ने यह भी कहा कि इस त्रिपक्षीय बैठक में इन तीनों नेताओं को जगह मिलेगी भी या नहीं यह भी एक संश्य है। इसके बाद सांसद ने तृणमूल कांग्रेस के खेला दिवस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह फुटबॉल का मैच नहीं है। यह एक उत्तेजना मूलक शब्द है। इस शब्द का प्रयोग किसी भी राजनीतिक पार्टी को नहीं करना चाहिए।
वहीं, राजू बिष्ट ने आगे कहा कि आज ही के दिन 16 अगस्त को कोलकाता में 15 हजार लोगो की मौत हुई थी। 1 लाख लोग बेघर हुए थे। इसलिए आज भाजपा गणतंत्रता दिवस पालित कर रही है। सांसद राजू बिष्ट ने त्रिपुरा की घटना पर निंदा व्यक्त करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस शांत त्रिपुरा को शांत करने की कोशिश कर रही है। वे त्रिपुरा में हुए घटना की कड़ी निंदा करते हैं। इतना ही नहीं सांसद ने यह भी कहा कि तृणमूल कांग्रेस बंगाल से त्रिपुरा को अशांत करने की साजिश रच रही है।