पहाड़ में मजबूत हुई तृणमूल कांग्रेस, विनय तमांग और रोहित शर्मा ने थामा तृणमूल का दामन

सिलीगुड़ी, 24 दिसंबर (नि.सं.)। बंगाल में विधानसभा चुनाव में जीत के बाद से ही सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस में भाजपा व अन्य दलों के नेता लगातार शामिल हो रहे हैं। इस बीच शुक्रवार को उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग पहाड़ क्षेत्र के दो प्रमुख नेताओं गोरखालैंड टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन के पूर्व अध्यक्ष विनय तमांग एवं कर्सियांग के पूर्व विधायक रोहित शर्मा भी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए।


माकपा के जिला सचिव समन पाठक और शंकर मालाकार समेत अन्य विरोधियों ने उनके तृणमूल कांग्रेम में शामिल होेने को लेकर कड़ी निंदा की है। । समन पाठक ने कहा कि अब पहाड़ में कोई छोटी पार्टी नहीं है। तृणमूल और भाजपा की छत्रछाया में पहाड़ की राजनीति चल रही है। पहाड़ में राजनीतिक दलों को तृणमूल और भाजप चला रही है।

वहीं, कांग्रेस जिला अध्यक्ष शंकर मालाकार ने कहा कि बिनय तमांग तृणमूल से ताल्लुक रखते थे, यह कोई नई बात नहीं है। हालांकि, बिनय तमांग और रोहित शर्मा के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने से गौतम देव काफी खुश है। विपक्ष की आलोचना का जवाब देते हुए गौतम देव ने कहा कि विपक्ष दलों को अस्तित्व नहीं है, इसलिए वे आलोचना कर रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *