सिलीगुड़ी,21 मार्च (नि.सं.)। दार्जिलिंग जिला सांसद राजू बिस्ट ने पहाड़ व समतल के लिये लगभग 20 हजार मास्क भेजे है। गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब, सिलीगुड़ी जिला अस्पताल और मेडिकल काॅलेज व अस्पताल में मास्क दिये गये।
बताया गया है कि आने वालोें दिनों में भारतीय जनता पार्टी की ओर से और भी मास्क दिये जायेगे। इस दौरान पार्टी के सदस्यों ने रविवार को "जनता कर्फ्यू" को सफल करने के लिये लोगोें को घर पर ही रहने का अनुरोध भी किया है।