सिलीगुड़ी, 13 अगस्त (नि.सं.)।दोस्त का अपरहरण कर आठ लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले सरगना सहित छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि नेपाल के झापा जिले के निवासी लक्ष्मी गुरुंग लंबे समय से कारोबार के सिलसिले में सऊदी अरब में रहते थे। वहां से वह कुछ दिन पहले ही अपने घर नेपाल लौटे थे। इस दौरान उनकी मुलाकात असम के रहने वाले पवन राई नामक एक व्यक्ति के साथ जान-पहचान हुई। उनकी जान-पहचान दोस्ती में बदल गई।
इसके बाद पवन राई ने कार्शियांग शिमुलबाड़ी के दो युवक सूरज सेवा, दिनेश सेवा, मिरिक के रेवास प्रधान और असम के दो अन्य युवक मनोज ठाकुर और क्रिस्टोफर हेम्ब्रम के साथ मिलकर लक्ष्मी गुरुंग का अपहरण करने की योजना बनाई। इसके बाद 8 अगस्त को लक्ष्मी गुरुंग को सिलीगुड़ी घूमने आने के लिए कहा गया। जब लक्ष्मी गुरुंग सिलीगुड़ी घूमने आया तो उसका अपहरण कर लिया गया और 8 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई।
अपहरणकर्ताओं ने लक्ष्मी गुरुंग के परिवार को रविवार को फूलबाड़ी में रूपए लेकर आने के लिए कहा। इस बीच, अपहृत व्यक्ति के परिवार ने एनजेपी थाने में मामले की सूचना दी। रविवार रात को फूलबाड़ी के एक होटल में पुलिस अपहरणकर्ताओं का इंतजार कर रही थी। जब अपहरणकर्ता रूपए लेने आये तो एनजेपी थाने की पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश करने पर न्यायाधीश ने आरोपियों को पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया।