अलीपुरद्वार,18 जुलाई (नि.सं.)। उत्तरबंग में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए सिंचाई मंत्री पार्थ भौमिक अलीपुरद्वार पहुंचे है। आज सबसे पहले मंत्री ने अलीपुरद्वार एक नंबर ब्लॉक के जलदापाड़ा संलग्न शाल कुमार के सिसमारा नदी बांध का दौरा किया।
इसके बाद मंत्री वहां से कालचीनी ब्लॉक के लिए रवाना हुए। मंत्री ने अलीपुरद्वार जिले में भूटान सीमा गोबरजदी पुल, बसरा नदी बांध का दौरा किया और विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की।मंत्री ने कहा कि भूटान अवैज्ञानिक तरीके से पहाड़ों को काट रहा है।
भूटान पहाड़ से अलीपुरद्वार जिले में भूटान का पानी प्रवेश कर रहा है। उनके पास कोई योजना नहीं है कि पानी कहां से जाएगा। वहां से पानी आ रहा है और अलीपुरद्वार जिले के इलाकों को जलमग्न कर रहा है। केंद्र सरकार इस बारे में भूटान से बात नहीं कर रही है।