पंक्षी तस्करी के मामले में तीन तस्कर गिरफ्तार

राजगंज, 2 जुलाई (नि.सं.)। बैकुंठपुर वन विभाग के उत्तर बंगाल स्पेशल टास्क फोर्स ने बुधवार रात पांच पहाड़ी मैना (पंक्षी) के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों के नाम शाहिदुल इस्लाम, नुरजमाल हक और गणेश छेत्री हैं। तीनों मालबाजार ब्लॉक के कठामबाड़ी इलाके के निवासी हैं।


टास्क फोर्स के प्रधान संजय दत्त ने कहा कि कठामबाड़ी कैनाल रोड में एक अभियान चलाकर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तर तस्करों के पास पांच पहाड़ी मैैना भी बरामद किया गया है।

उन्होंने कहा कि तस्करों से पूछताछ से पता चला है कि इन सभी मैनी को रिजर्व फारेस्ट से पकड़ा गया है। जिसे तस्करी के लिए सिलीगुड़ी ले जाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि एक मैनी को तस्कर 1500 से 2000 रुपये में बेचते है। वहीं, उन्होंने कहा कि उक्त इलाके में और कई पक्षी तस्कर गिरोह है। तस्करों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *