खोरीबाड़ी, 20 जुलाई (नि.सं.)। खोरीबाड़ी में भारत-नेपाल सीमा पर एक पाकिस्तानी नागरिक सहित दो नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान पाकिस्तान के मर्दन जिले के निवासी सैफ उल्लाह (46) और नेपाल निवासी मन बहादुर थापा (51) और मेघ बहादुर मंगर (40) के रूप में किया गया हैं।
मालूम हो कि शुक्रवार को सीमा पर गश्त कर रहे एसएसबी 41 वीं बटालियन के जवानों ने नेपाल से आ रही एक चारपहिया वाहन को रोककर तलाशी ली और उसमें बैठे लोगों से पूछताछ किया। इस दौरान संदेह होने पर एसएसबी के जवानों ने तीन लोगों को पकड़ कर खोरीबाड़ी पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान के रहने वाले सैफ उल्लाह की दुबई में सिक्योरिटी कंपनी है। नेपाल के दो निवासियों के साथ वे कार की मरम्मत कराने पानीटंकी आये थे। गिरफ्तार लोगों को आज सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरी मामले की जांच कर रही है।