सिलीगुड़ी, 8 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के आसीघर इलाके में जमीन पर कब्जे को लेकर इलाके में तनाव का माहौल देखा गया। आरोप है कि घटना में पुलिस की वाहन में तोड़-फोड़ की गयी।
बताया गया है कि आशीघर कॉलोनी के निवासी पलाश साहा ने 25 साल पहले उक्त इलाके में डेढ़ कट्ठा जमीन खरीदी था। लेकिन इलाके के निवासियों का कहना है कि यह जमीन सरकारी जमीन है। इससे लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया। विवाद के कारण स्थानीय लोगों ने कल रात को पलाश साहा के घर के सामने एक मंदिर का निर्माण कार्य शुरू किया।
इसके बाद पलाश साहा ने घटना की जानकारी आशीघर चौकी की पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मंदिर का काम रूकवाया तो इलाकावासियों ने पुलिस हमला पर किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार स्थानीय लोगों ने पुलिस पर हमला किया और पुलिस वाहन में तोड़फोड़ की। आरोप है कि लोगों ने एक पुलिसकर्मी को धक्का भी दिया है। पुलिस पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।